मेट्रो रेलवे, कोलकाता 7 दिसम्बर से 204 ट्रेन सेवाएं संचालित करेगा, श्री पीयूष गोयल ने सेवाओं में विस्तार के लिए कोलकाता मेट्रो की सराहना की

कोलकाता के नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए कोलकाता मेट्रो ने सोमवार (7 दिसम्बर, 2020) से अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने और ट्रेन संचालन के समय में वृद्धि का निर्णय लिया है।

मेट्रो रेलवे, कोलकाता सोमवार से शनिवार के बीच रोजाना 7 दिसम्बर 2020 (सोमवार) से 190 ट्रेनों की बजाय 204 ट्रेनें संचालित करेगा।

रेल, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कोलकाता मेट्रो द्वारा सेवाओं में वृद्धि किए जाने की सराहना की है।

पहली सेवा दोनों ओर से यानी कि दम दम और कवि सुभाष से सुबह 8 की बजाय सुबह 7 बजे और नौआपाडा से 8.09 की बजाय 7.09 बजे शुरू होगी।

सोमवार से कवि सुभाष और दम दम से अंतिम ट्रेन 21.00 की बजाय 21.30  बजे और नौआपाडा से 20.55 बजे की बजाय 21.25 बजे रवाना होगी। सुबह और शाम में यात्रियों की अधिक संख्या के वक्त प्रत्येक सात मिनट में सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों (15 वर्ष से कम आयु) के लिए पूरे दिन ई-पास की जरूरत नहीं होगी। अन्य सभी यात्रियों के लिए सुबह 7.00 बजे से 8.30 बजे तक और शाम में 20.00 बजे के बाद से ई-पास की जरूरत नहीं होगी।

किसी तरह के टोकन जारी नहीं किए जाएंगे। केवल स्मार्ट कार्ड ही उपयोग किए जाएंगे।

ALSO READ -  दिल्ली में 30 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू, महाराष्ट्र में शिरडी साईं मंदिर आज शाम से बंद 

Next Post

प्रधानमंत्री ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की-

Sun Dec 6 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा, […]
Modi

You May Like

Breaking News

Translate »