यूपी में महंगी हुई शराब , बीयर के दामों में कटौती

लखनऊ : नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में आज से नया आबकारी सेशन भी शुरू हो चुका है, जिसका असर शराब की कीमत पर पड़ा है.जिसके तहत अब नये दाम पर शराब लोगों को मिलेगी. इस नए आबकारी सेशन की बात करें तो इसके तह उत्तर प्रदेश में देसी और विदेशी शराब महंगी हो चुकी है. सूबे की योगी सरकार ने दूसरे देशों से आने वाली इम्पोर्टेड शराब, स्कॉच वाइन और वोडका की परमिट फीस बढ़ाने का काम किया है. वहीं, प्रदेश में आज से बीयर सस्ती हो जाएगी. बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं की गई है लेकिन राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम कम करने का फैसला लिया गया है

बताया जा रहा है कि बीयर का एक केन या बोतल पहले औसतन 130 रुपये में लोगों को मिल रहा था जो आज से 110 रुपये की हो गई है. इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आ गई है. वहीं प्रदेश में देसी शराब का 200 मिलीलीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 रूपये के बजाए 85 रूपये में लोगों को मिलेगा. जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्ड के क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का निर्णय पलट दी आरोपी को सजा, कहा कि मृत्यु पूर्व दिया बयान बिना किसी पुष्टि के सजा का आधार बन सकती है-

You May Also Like