यूपी में 08 जुलाई से ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन शुरू –

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

08 जुलाई को नामांकन (nomination) होंगे और 10 जुलाई को चुनाव व मतगणना होगी। इसी के साथ प्रमुख चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है।

चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही तीन दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 08 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा।

उसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी।

अगले दिन 9 जुलाई शाम तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा।

अगले ही दिन 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक वोटिंग होगी।

तीन बजे के बाद मतों की गणना शुरू कराई जाएगी और परिणाम घोषित होंगे।

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।

आयोग के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पांच जुलाई को ही चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर देंगे। प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच आठ जुलाई को होगी।

नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी। 10 जुलाई को मतदान व मतगणना दोनों तय किया गया है।

ALSO READ -  संसद ने संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश संशोधन विधेयक को मंजूरी दी-

Next Post

आज का दिन 06 जुलाई समय के इतिहास में-

Tue Jul 6 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक भारतीय शिक्षाविद, राजनेता, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक – भारत माता के इस वीर पुत्र का जन्म 6 […]
Shyama Prasad Mukherji

You May Like

Breaking News

Translate »