राजपक्षे परिवार का एक और सदस्य श्रीलंका सरकार में शामिल

श्रीलंका (Srilanka) की राजनीति में रसूख रखने वाले राजपक्षे परिवार के एक और सदस्य बासिल राजपक्षे ने बृहस्पतिवार को देश के वित्त मंत्री का पद संभाल लिया और इस प्रकार से राजपक्षे परिवार की सत्ता पर पकड़ और मजबूत हो गई।

बासिल राजपक्षे (70) भाइयों में सबसे छोटे हैं और उनके भाई गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति, महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री, चामाल राजपक्षे कृषि मंत्री हैं। बासिल के मंत्रिपरिषद में शामिल होने से सरकार में राजपक्षे परिवार के लोगों की संख्या सात हो गई है।

अभी तक वित्त मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पास था, अब उनके पास आर्थिक नीति तथा योजना क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है। बासिल राजपक्षे को 2010 से 2015 तक महिंदा राजपक्षे प्रशासन का बौद्विक आधार स्तंभ माना जाता था। बासिल के पास अमेरिका (America) और श्रीलंका (SriLanka) की दोहरी नागरिकता है और उन्होंने आर्थिक प्रबंधन से ले कर पर्यावरण तक सभी अहम कार्य बलों के प्रमुख की भूमिका भी निभाई है।

बासिल ने पिछले वर्ष हुए संसदीय चुनाव में चुनाव नहीं लड़ा था और वह निर्वाचित सांसदों की राष्ट्रीय सूची के जरिए संसद पहुंचे हैं। सत्तारूढ़ एसएलपीपी राष्ट्रीय सूची के एक सांसद ने इस सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया ,जिसके बाद बासिल का संसद में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया।

ALSO READ -  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, हॉट सीट के लिए भाजपा से सुवेंदु अधिकारी ने भरा नामांकन

Next Post

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर पुलिस ने पशुओं से लदे एक ट्रक को किया जब्त, तीन पशु तस्कर गिरफ्तार-

Fri Jul 9 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp मेदिनीनगर, झारखंड : पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर पुलिस ने पशुओं से लदे एक ट्रक को जब्त कर […]
पशु तस्कर

You May Like

Breaking News

Translate »