राज्यसभा हुई स्थगित, तेल की कीमतों को लेकर संसद में हंगामा 

आज सुबह संसद बजट सत्र के  दूसरे चरण में सभा को रद्द करना पड़ा। असल में दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन थोड़ी ही देर के बाद स्थागिर भी करदी गई। आपको बतादें कि आज कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर शून्यकाल को स्थगित करने की मांग की, जिस पर सदन में जमकर हंगामा बरपा। कांग्रेस सांसद ने महंगे तेल को लेकर सदन में नारेबाजी की।

इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद हम एक बार फिर तेल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही 1.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

ALSO READ -  प्रेमी युगल ने पहले खुद की शादी, फिर सुरक्षा के लिए पुलिस से मांगी मदद : झाँसी 

You May Also Like