राम जन्मभूमि के गर्भगृह स्थल पर नीव निर्माण का काम हुआ शुरू : अयोध्या 

प्रत्येक भारतीय के दिल का अरमान और हमारी भारतीय संस्कृति की  सबसे बड़ी जीत का ऐतिहासिक मंदिर अयोध्या के राम जन्मभूमि का निर्माण कार्य शुरू हो चूका है।  आपको बतादें की रामलला के गर्भ गृह स्थल पर गुरुवार से नींव के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। वैदिक आचार्य द्वारा कार्य प्रारम्भ से पूर्व पूजन-अर्चन किया गया। अभी तक रामलला के गर्भगृह स्थल के चारों तरफ का मलबा हटाया जा रहा था। गुरुवार से मुख्य गर्भगृह स्थल पर नींव के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। 

खबर है कि राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से बात चीत में उन्होंने कहा है की  रामलला के गर्भगृह स्थल के पास भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इससे पूर्व वहां पूजन-अर्चन किया गया। उन्होंने बताया कि बीते पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के बाद से ही प्रतिदिन गर्भ गृह स्थल पर हवन व दीप जलाने का क्रम चलता आ रहा है। और यहाँ प्रतिदिन पूजा अर्चना हो रही थी।  अब रामलला के गर्भगृह स्थल का नीव भरने का काम शुरू हो गया है। 

आपको बतादें की आज भवन निर्माण  समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा रामजन्मभूमि परिसर पहुचें हैं। वहां पहुंचकर उन्होंने राम जन्मभूमि का स्थलीय निरिक्षण किया है। साथ ही नृपेंद्र कार्यदाई संस्था L&T और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर्स के साथ करेंगें बैठक। बैठक में आर्किटेक्ट सोनपुरा भी शामिल होंगें। खबर यह भी है कि मंदिर निर्माण के लिए इंजीनियर पुरानी पद्धत्ति से नए डिज़ाइन बनाने के तरीके  भी पेश करेंगें। यह बैठक चार चरणों में होगी। रामजन्मभूमि से जुड़े सभी निर्माण कार्य के अधिकारी मंदिर पहुँच गए हैं।  

ALSO READ -  अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा , कौन होगा महाराष्ट्र का अगला गृह मंत्री ?

Next Post

चाइना के विरोध में ड्रैगन फ्रूट का नाम 'कमलम' हुआ-

Thu Jan 21 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एक अनोखा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा आजकल ड्रैगन फ्रूट काफी चलन में है और ड्रैगन का […]
ड्रैगन फ्रूट 'कमलम'

You May Like

Breaking News

Translate »