राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर पुलिस ने पशुओं से लदे एक ट्रक को किया जब्त, तीन पशु तस्कर गिरफ्तार-

मेदिनीनगर, झारखंड : पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर पुलिस ने पशुओं से लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया और पशु तस्करी के आरोप में ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से ट्रक पर 20 मवेशियों को झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था, जिसकी खुफिया सूचना पुलिस को पहले ही मिल गयी थी।

पुलिस ने सूचना के आधार पर उदयगढ़ मोङ़ पर आंध्र प्रदेश के नम्बर वाले ट्रक को जब्त कर लिया। उसमें एक गाय, एक बैल और 18 भैंस थीं।

छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक दीनानाथ पाल और राजीव करण उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रहने वाले हैं और तीसरा व्यक्ति इरफान अंसारी स्थानीय तस्कर है। वह छत्तरपुर थानान्तर्गत अलीपुर गांव का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि मवेशियों को मुक्त करा कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।(भाषा)

ALSO READ -  क्षेत्राधिकार की लड़ाई में अवध बार, लखनऊ ने किया पश्चिमी बेंच का समर्थन, किया महसम्मेलन-

Next Post

Future Reliance Deal : Amazon की याचिका पर 20 जुलाई को होगी Supreme Court में सुनवाई-

Fri Jul 9 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp Supreme Court (उच्चतम न्यायालय) ने गुरुवार को कहा कि वह Future Reliance Deal (फ्यूचर-रिलायंस सौदे) को लेकर 20 जुलाई को Delhi HighCourt (दिल्ली […]
Future Reliance Deal

You May Like

Breaking News

Translate »