भारत में बागवानी फसलों का कुल उत्‍पादन 320 मिलियन टन-

भारत में बागवानी फसलों का कुल उत्‍पादन 320 मिलियन टन-

कन्फेडरेशन आफ हार्टिकल्चर एसोसिएशन आफ इंडिया केवेबिनार का केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा शुभारंभ-

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है किभारत ने बागवानीके क्षेत्र और बागवानी उत्पादों के निर्यात में काफी प्रगति की है। भारत में उत्‍पादित बागवानी फसलों की विदेशों में मांग बढ़ रही है। भारतीय आम, अनार, अंगूर, केला, संतरा, लीची, अमरूद, पपीता, अनानास, चीकू, शरीफा आदि फल तथा सब्जियों में प्‍याज, टमाटर, आलू, हरी-मिर्च, भिण्‍डी, बैंगन आदि का निर्यात यूरोपीयन देश, अमेरिका, यू.के., यू.ए.ई., ओमान, नीदरलैण्‍ड तथा सार्क देशों में किया जा रहा है।

श्री तोमर ने गुरूवार को कन्फेडरेशन आफ हार्टिकल्चर एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित वेबिनारका मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करते हुए यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित फल-सब्जियों के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष-2021 के उपलक्ष्य में,स्वास्थ्य व आजीविका के लिए फल-सब्जियों के उत्पादन और उपयोग में नए प्रतिमान विषय पर आयोजित वेबिनार में श्री तोमर ने कहा किआज हम खाद्यान्‍न के क्षेत्र में न केवल आत्‍मनिर्भर है, बल्कि निर्यात भी करते है। इस उपलब्धि में अन्‍नदाताओं का कठिन परिश्रम, वैज्ञानिकों की मेहनत एवं देश की कृषि सम्‍मत नीतियों का बड़ा योगदान है।

आज देश में खाद्यान्‍न का उत्‍पादन लगभग 295 मिलियन टन है। देश ने दुग्‍ध उत्‍पादन में भी अभूतपूर्व प्रगति करते हुए विश्‍व में प्रथम स्‍थान हासिल करने में सफलता प्राप्‍त की है। मछली व पोल्‍ट्री उत्‍पाद में भी काफी बढ़ोत्‍तरी हुई है। भारत ने बागवानी फसलों के उत्‍पादन में विश्‍व परिदृश्‍य में एक बड़े मुकाम को हासिल कर लिया है। बागवानी फसलों का कुल उत्‍पादन 320 मिलियन टन हो गया है।इस उपलब्धि में राष्ट्रीयबागवानी मिशन का भी योगदान है।

उन्होंने कहा कि हमारा देश विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों की उपलब्धता वाला समृद्ध राष्ट्र है,जहां पौधों के आनुवंशिक संसाधनों की विशाल विविधता के रूप में राष्ट्रीय धरोहर मौजूद है।आम, केला, पपीता, अमरूद एवं भिण्‍डी का उत्‍पादन विश्‍व में, भारत में अव्वल है तथा आलू, बैंगन, प्‍याज, फूल-गोभी व पत्‍ता-गोभी उत्‍पादन में देश दूसरे स्‍थान पर हैं। मुख्य रूप से गुणवत्‍तायुक्‍त उन्‍नत किस्‍मों के बीज एवं पौध सामग्री का प्रयोग, सघन बागवानी प्रणाली, बूंद-बूंद सिंचाई, समेकित पोषण प्रबंधन, समेकित कीट-व्‍याधि प्रबंधन, मूल्‍य संवर्धन, संरक्षित खेती आदि के कारण बागवानी फसलों के उत्‍पादन में बढ़ोत्‍तरी हुई है। श्री तोमर ने कहा कि कोविड के दौरान कृषि क्षेत्र ने आपदा को अवसर में बदलते हुए खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। हमारी कार्यशैली में बदलाव आया है, लोगों को प्रकृति के ज्यादा करीब आने का अवसर मिला है व खान-पान में हर्बल एवं औषधीय फसलों का उपयोग बढ़ा है।

ALSO READ -  कृषि कानून नहीं होगा वापस, संशोधन पर हो सकती है चर्चा-कृषि मंत्री

रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए औषधीय फसल- हल्‍दी, तुलसी, अदरक, गिलोय, लौंग, कालीमिर्च, दालचीनी आदि का उपयोग एवं मांग बढ़ी है। हम अपनी खाद्य श्रृंखला में बायोफोर्टीफाइड फसलों को शामिल करने व आहार में विविधता लाने का भी प्रयास कर रहे है, जिससे पोषण के लिए अनाजों पर निर्भरता कम हों।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई है, जिनमें पीएम, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम सिंचाई योजना, पीएम फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एफपीओ, जैविक कृषि विकास योजना, एक जिला- एक उत्पाद आदि प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने किसानों के कौशल विकास के लिए भी महत्‍वपूर्ण कदम उठाए है, जिसमें भारतीय कृषि कौशल विकास परिषद की स्‍थापना प्रमुख है। इसके अंतर्गत किसानों को कृषि एवं बागवानी की नई तकनीकियों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

देश में 722 कृषि विज्ञान केन्‍द्रों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 103 संस्‍थानों तथा 63 कृषि विश्‍वविद्यालयों द्वारा कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्‍स्‍य पालन आदि की नई तकनीकियों के बारे में किसानों को अपडेट किया जा रहा है। भारतीय कृषि ने अभूतपूर्व प्रगति की है, वहीं क्षेत्रकीचुनौतियां का सामना करने के लिए भीकटिबद्ध है, जिसके लिए कल्‍याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, साथ ही कृषि बजट में वृद्धि कर आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया गया है, ताकि उत्‍पादन बढ़ने के साथ उत्‍पादों को खराब होने से भी बचाया जा सके।

फल-सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने व फसल पश्चात नुकसान कम करने के लिएखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के तहत ‘‘ऑपरेशन ग्रीन्स” नामक योजना संचालितकी जा रही है। मंत्रालय द्वाराटमाटर, प्याज व आलू को लेकर मूल्य श्रृंखला के एकीकृत विकास की इस स्कीम का विस्तार करके बाईस उपज को इसमें शामिल कर लिया गया है। उन्होंने अपील की कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित प्रतिदिन400ग्राम तक फल-सब्जियों का सेवन बढ़ाने की दिशा में सभीयोगदान दें।कार्यक्रमकासंचालन सुश्री बबीता सिंह ने किया। कन्फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. एच.पी. सिंह ने आभार माना। नेशनल रेनफेड एरिया अथारिटी के सीईओ डॉ. अशोक दलवई ने भी विचार रखे।

Translate »
Scroll to Top