#लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्री की मौत

नई दिल्ली: लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आपात लैंडिंग कराई गई। ख़बरों की मानें तो एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी। कराची में आपात लैंडिंग करवाकर यात्री का इलाज कराने की कोशिश की गई लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। 

इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान पर, मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1412 की कराची में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आपात लैंडिंग कराई गई। लेकिन यात्री को नहीं बचाया जा सका। हवाई अड्डे की स्वास्थ्य टीम की तरफ से व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। लखनऊ जा रहा विमान जब पाकिस्तानी एयरस्पेस में था, तभी एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद विमान के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कराची हवाई अड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इजडाजत मिलने पर विमान सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कराची के जिन्ना हवाई अड्डे पर उतरा

ALSO READ -  भारत ने इंग्लैंड के दो विकेट लिए, टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहा इंग्लैंड

You May Also Like