लखनऊ बेंच के वकीलों ने नये रोस्टर के विरुद्ध, 14 जून से न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार –

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के वकीलों ने 14 जून से न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया है. लखनऊ बेंच की अवध बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि 14 जून से वे न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. एल्डर्स समिति की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नए रोस्टर के खिलाफ गंभीर असंतोष की वजह से ऐसा फैसला किया गया है।

नए रोस्टर को लागू करने के लिए एल्डर्स समिति ने अपनी बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. लखनऊ बेंच में सेवाएं दे रहे वकील और अवध बार एसोसिएशन के सदस्य किसी भी न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे।

एसोसिएशन का कहना है कि मुख्य न्यायाधीश ने सदस्यों की शिकायत के निवारण और 4 जून से लागू रोस्टर को वापस लेने के लिए समिति द्वारा किए गए प्रतिनिधित्व की पूरी तरह से अवहेलना की है. अधिवक्ता संघ बस इसी कारण से आक्रोशित हैं।

मुख्य न्यायाधीश की ओर से लागू किए गए नए रोस्टर में कई एकल पीठ शामिल हैं. न्यायाधीशों की पीठ और अदालत में दायर मामले को स्पिन विधि द्वारा किसी भी अदालत के सामने रखा जा सकता है, यह आगे लागू भी रहेगा।

अवध बार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर अशोक निगम की ओर से यह नोटिस जारी हुआ है।

ALSO READ -  बाइडेन : ट्रम्प को अब कोई खुफिया जानकारी नहीं मिलेगी

Next Post

सऊदी अरब ने हज-2021 यात्रा का किया एलान,सिर्फ 60 हजार व्यक्तियों को अनुमति-

Sun Jun 13 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp अंततः लंबे इंतजार के बाद सऊदी अरब की सरकार ने शनिवार को हज-2021 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। हालांकि भारत समेत […]
अरब Haj 2021

You May Like

Breaking News

Translate »