हजरतगंज,लखनऊ में रानी सल्तनत प्लाजा को तोड़ने का काम शुरू-

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण में जारी है कार्यवाही का दौर। हजरतगंज गांधी आश्रम के बगल में गिराया जा रहा अवैध निर्माण।

आज दिन शनिवार को सुबह ही लखनऊ विकास प्राधिकरण के लोग अवैध निर्माण रानी सल्तनत जो मुख्तार अंसारी का बताया जा रहा है पर बुलडोजर से कार्यवाही शुरू कर दी।

प्राधिकरण के ज़ोन 6 हजरतगंज मे ध्वस्त हो रहा अवैध निर्माण। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास लाव लश्कर के साथ सुबह सुबह पहुँची अवैध निर्माण ध्वस्त करने।

अधिशाषी अभियंता कमलजीत, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे, और सहायक अभियंता भी एन एस शाक्य मौके पर मौजूद रहे।

लखनऊ विकास प्राधिकरण का जोन 6 हजरतगंज सबसे बड़ी और जाएदा कार्यवाही करने वाला जोन बना।

प्राधिकरण द्वारा इससे पहले ड्रैगन मार्ट को जमीदोंज किया गया था जो जोन 6 में था।

एक बार फिर ज़ोन 6 में सुबह सुबह शुरू हुई अवैध निर्माण पर कार्यवाही।

मुख्तार अंसारी की एक और सल्तनत पर जारी प्राधिकरण की कार्यवाही।

#लखनऊ

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट में गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी समेत 64 लोगों को एसआईटी द्वारा क्लीनचिट देने को चुनौती-

You May Also Like