लखनऊ समेत प्रदेश के 20 जिलों को कर्फ्यू से नहीं मिली राहत, जारी रहेगा आंशिक लॉकडाउन  

लखनऊ  : यूपी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन पर अनुमानित निर्णय लेलिया है। जिसके चलते अब 1 जून से प्रदेश के 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से बड़ी राहत मिलेगी। इन जिलों में एक जून 2021 की सुबह 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक सप्ताह के पांच दिन बाजार खुल सकेंगे जबकि शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी जैसे संचालित थी वैसे ही रहेगी। वहीं, जिन बाकी 20 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से ज्यादा है वहां बंदी पर कोई छूट नहीं हैं।

जारी किए गए आदेश के अनुसार, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर एवं देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई है। यहाँ अभी तक जैसे लोकडाउन लागू था वैसे ही संचालित रहेगा। 

इसके आलावा प्रदेश भर में साप्ताहिक लॉकडाउन के समय शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य होगा। दुकानों पर दुकानदार व मौजूद अन्य स्टॉफ के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। उनके लिए मास्क पहनना, दो गज की दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखना जरूरी होगा।

ALSO READ -  अमेरिका मानवाधिकार के मुद्दों पर भारतीय अधिकारियों से नियमित करता है वार्ता : अधिकारी

Next Post

लखनऊ में लव जिहाद पर मामला दर्ज, आरोपी चौथी शादी करने के फ़िराक में था-

Mon May 31 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ : पुलिस ने रविवार को संदिग्ध ‘लव जिहाद’ के एक मामले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट […]
Love Jihadi Lucknow

You May Like

Breaking News

Translate »