अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ जीप रैंगलर एसयूवी को आज आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी. जीप रैंगलर को महाराष्ट्र के रंजनगांव प्लांट में असेंबल किया जाएगा. कंपनी ने इस नयी एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के लिए इसे भारत में ही असेंबल करने का फैसला लिया है. 2021 रैंगलर एसयूवी कंपनी के ट्रेडमार्क सेवेन स्लेट ग्रिल, राउंड एलईडी हेडलैंप, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स, टेल गेट माउंटेड स्पेयर व्हील, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राॅयड ऑटो सपोर्ट के साथ आ सकती है.
2021 जीप रैंगलर एसयूवी की खूबियों पर चर्चा करें, तो इस धांसू ऑफ रोडर को अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ पेश किया जाएगा. इसका डैशबोर्ड पहले से ज्यादा आकर्षक और पूरी तरह रिडिजाइन देखने को मिल सकता है. भारत में निर्मित रैंगलर कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होगी. 5 सीटर केबिन लेआउट को नये लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ आ सकती है. 2021 जीप रैंगलर एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में निर्मित रैंगलर एसयूवी को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा, जो 262 बीएचपी और 400 एनएम का पीक टॉर्क डेलिवर करने में सक्षम होगी. ट्रांसमिशन की बात करें तो यह धाकड़ एसयूवी एक 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी.2021 जीप रैंगलर का मुकाबला भारत में लैंड रोवर डिफेंडर और मर्सिडीज बेन्ज जी 350डी से होगा