लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अपराधी बेख़ौफ़ हैं. लखनऊ तो ये आलम है की अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं .आये दिन पुलिस को चुनौती देते नजर आते हैं. यह हाल का मामला आज शाम बुधवार का है जब राजधानी लखनऊ के एक पॉश इलाके गोमती नगर में दिनदहाड़े गोलीबारी से अफरातफरी मच गई .जहां बेखौफ बदमाशों ने मऊ जिले की एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. अजीत सिंह, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था.

दिल दहला देने वाली यह वारदात लखनऊ के विभूतिखंड गोमती नगर की है. जहां बदमाशों ने गोलीबारी करके पूरे इलाके में दहशत फैला दी. आपको बतादें कि बदमाशों ने अपना निशाना मऊ की एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति और मुख्तार के करीबी अजीत सिंह को बनाया. उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की . हमले में अजीत सिंह की मौत हो गई है, उनके साथ एक शख्स था जिसकी हालत गंभीर है .वो घायल हुआ है. मौके पर एक राहगीर भी इस गोलीबारी का शिकार हो गया है और घायल हुआ है उसका नाम आकाश बताया जा रहा है. उसके पैर में गोली लगी है. अजीत सिंह की खुलेआम हत्या करने वाले बदमाश गोली मारकर वहां से तुरंत फरार भी हो गए
पुलिस को जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंची और अजीत के शव को कब्जे में ले लिया है. जबकि उनके घायल साथी और राहगीर आकाश को अस्पताल में पहुंचाया गया. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस हर एंगल से छानबीन में जुट गई है. घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर भी पहुंच गए थे.