नई दिल्ली: व्हाट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूज़र्स अन्य सोशल मीडिया ऐप्प्स का रुख कर रहे है. जिसमे सबसे ज्यादा यूज़र्स ‘टेलीग्राम’ से जुड़े है . चूंकि अब लोगों को व्हाट्सएप्प पहले की तरह सिक्योर नहीं लग रहा है, इसलिए भी लोग इसका विकल्प ढूंढ रहे हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के मुताबिक पिछले 72 घंटों में कंपनी को लगभग 2 करोड़ 50 लाख नए यूजर्स मिले हैं।

कंपनी ने कहा है कि अब टेलीग्राम के टोटल ऐक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है। कंपनी के सीईओ ने इसके लिए यूजर्स का शुक्रिया अदा किया है। टेलीग्राम के मुताबिक नए यूजर्स दुनिया भर से जुड़े हैं। इनमें एशिया से 38% यूजर्स आए हैं, 27% यूरोप से, जबकि 21% लैटिन अमेरिका से जुड़े हैं। ये आंकड़े पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव ने कहा है कि पिछले 7 साल से कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा कर रही है और इससे पहले भी टेलीग्राम के डाउनलोड में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन इस बार ये काफी अलग है