शेयर बाजार में आज पूरे दिन गिरावट देखने को मिली

नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज सुबह से ही गिरावट का दौर ज़ारी रहा, बीएसई सेंसेक्स 379 अंकों की गिरावट के साथ 51325 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 90 अंक की गिरावट के साथ 15119 अंक पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 51903.96 अंक का उच्चतम और 51186.68 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही, दूसरी ओर ओएनजीसी के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई, इसके अलावा एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे. सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 51,903 अंकों के स्तर पर खुला, हालांकि, ये बढ़त तेजी से गिरने भी लगी. दूसरी ओर निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. निफ्टी करीब 30 अंकों की बढ़त के साथ 15,238 अंकों के स्तर पर खुला। हालांकि निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में कुछ गिरावट देखने को मिली.

ALSO READ -  GST Officials : 14 हजार करोड़ के ITC गलत दावे पर किए गए ब्लॉक -

You May Also Like