‘सकारात्मक सोच से काम कर रही प्रदेश सरकार’ CM Yogi ने Gorakhpur को दिया 215 की बिजली परियोजना का तोहफा-

मुख्यमंत्री ने शनिवार को गोरखपुर की बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए 215.77 करोड़ की परियोजनाओं का लखनऊ से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 19.78 करोड़ की लागत से छह कार्यों का लोकार्पण तथा 94.75 करोड़ के सात कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा 108.52 करोड़ की चार परियोजनाओं की घोषणा की गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ढीले तारों एवं जर्जर पोलों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। इससे  बांस बल्ली एवं जर्जर तारों की समस्या से स्थायी छुटकारा मिलेगा। सरकार का ध्यान सभी के प्रति है और आम जन को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के सांसद-विधायक से बात कर क्षेत्र के विकास की जानकारी ली। दिवाली के पहले विकास कार्यों के इस सौगात के लिए जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बिजली व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन होगा तथा लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी ।

.

ALSO READ -  उत्तर प्रदेश विधानसभा के वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर डालीआपत्तिजनक पोस्ट-

You May Also Like