गोरखनाथ: आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के दिन गोरखनाथ मंदिर से खिचड़ी मेले का विशेष आवरण (डाक टिकट) जारी किया। यह पहली बार हुआ है कि जब डाक विभाग इस तरह से अंचल की सांस्कतिक धरोहरों व परंपराओं को सहेजने की पहल की है।
डाक विभाग ने इसके पांच हजार प्रतियां छपवा ली है। सीएम के जारी करने के बाद इन्हीं प्रतियों को मंदिर में आने वालों के बीच वितरित किया गया। गुरु गोरखनाथ के साथ मंदिर के इतिहास को बताते इस स्पेशल डाक टिकट कवर को जारी किया गया है। साथ ही खिचड़ी मेला और इसके इतिहास के बारे में भी आवरण पर लिखा है।
इसके साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल डायरी का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री की ओर से जारी किया गया दस रुपये का डाक टिकट गोरखपुर की पहचान होगा। डिजिटल डायरी में प्रदेश में हर तरह के कार्य की सूचना मिल जाएगी।