सेंसेक्स 52 हजार के नीचे, शेयर बाजार में उतार चढ़ाव 

बीते दिन सोमवार को  जीडीपी के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के बाद आज शेयर बाजार बढ़त पर खुला है,लेकिन बाद में घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव बना रहा। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी में सपाट स्तर पर विराम लगा।  इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.56 अंक (0.00 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 51,934.88 के स्तर पर क्लोज़ हुआ है। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.95 अंक यानी 0.05 फीसदी नीचे 15,574.85 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ।

आरबीआई बीते शुक्रवार को मौद्रिक नीति जारी करेगा।  इस पर निवेशक अपनी नज़र लगाए हुए है।  इन सबके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट क्रूड के भाव तथा विदेशी संथागत निवेशकों के निवेश रुख भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण स्थान होगा। 

ALSO READ -  शैक्षणिक संस्थान आयकर अधिनियम की धारा 10 (23C) के तहत अनुमोदन के हकदार नहीं हैं : सुप्रीम कोर्ट
Translate »
Scroll to Top