लखनऊ: अब उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया अपनी मन मानी पोस्ट डालकर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले ज़रा संभल जाएँ तो बेहतर होगा क्योकिं अब यूपी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की ख़ैर नहीं है। पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के सख्त निर्देश जारी किये हैं। डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में सोशल मीडिया पर भड़के पोस्ट करने वाले 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज भी किया जा चूका है।

माना जा रहा है कि आपको बतादें की इस फैसले को अमलीजामा पहनाने का मुख्य कारण है कि अयोध्या विवाद पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले और हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर बिगड़े माहौल को संभालने के लिए यह फैसला लिया गया है।
डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक बीते कुछ दिनों में कई ऐसे पोस्ट सामने आए जिससे लोक व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने का प्रयास किया गया। साइबर क्राइम यूनिट ने ऐसे 67 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कराया है।