स्पाइस जेट की फ्लाइट की दुबई में इमरजेंसी लैंडिंग, मैरी कॉम सहित विमान में मौजूद थे 34 मुक्केबाज़

दुबई : एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय मुक्केबाज़ों को दुबई ले जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बाद में फ्लाइट के पायलट ने बताया कि लैंडिंग मे हमें कुछ कन्फयूज़न हो रहा था जिसके चलते विमान में ईंधन की कमी हो गई थी और आधे घंटे बाद हमें परमीशन मिली और विमान की लैंडिंग कराई गई। । लैंडिंग के बाद विमान में मौज़ूद सभी बॉक्सर सुरक्षित हैं।

विमान के पायलट ने एटीसी को इस बात की जानकारी भी दी थी कि विमान में फ्यूल कम था. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों को यूएई में प्रवेश की अनुमति दी गई. इस पूरे मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है और जांच जारी है.बता दें कि स्पाइस जेट की इस फ्लाइट में ओलिंपिक पदक विजेता मैरी कॉम भी मौज़ूद थीं। यह चैम्पियनशिप का आगाज़ सोमवार से होना हैं , और ओलम्पिक टूर्नामेंट से पहले बॉक्सिंग की ये एक बड़ी प्रतियोगिता है।

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हिन्दुओं की हत्या के खिलाफ भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने किया जगह जगह प्रदर्शन-

You May Also Like