#स्वास्थ्य परेशानियों के चलते भी युवराज सिंह ने खेली शतकीय पारी 

2019 1image 15 28 386489380yuvbn ll e1616244295955

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज का दिन पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के समर्पण,लगन और धैर्य के लिए जाना जाता है। 10 साल पहले साल 2011 में युवराज सिंह ने आज ही के दिन (20 मार्च) भारत को विश्व कप के ग्रुप-स्टेज मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बीमार होने के बावजूद युवराज मैदान में उतरे और शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और भारत को जीत दिलाई। इस दौरान युवराज ने पिच पर कई बार उल्टियां भी की और उनकी तबियत बिगड़ी लेकिन वह डटे रहे.

भारत के 51 के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद युवराज और विराट कोहली ने पारी संभाली और तीसरी विकेट के लिए 122 रन बनाए. कोहली इस दौरान अर्धशतक (59) लगाकर आउट हो गए लेकिन युवराज नहीं रूके.

ALSO READ -  तत्काल 10 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले : यूपी सरकार 
Translate »