हरिद्वार कुम्भ में संतो ने की अपर मेलाधिकारी से मारपीट

हरिद्वार : हरिद्वार के कुम्भ से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है, यहां बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ मारपीट की . इस घटनाक्रम के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेला आईजी से लेकर सैकड़ों अधिकारी मौके पर पहुंचे और संतों से वार्ता करने की कोशिश की, जो कि विफल रही. हरिद्वार में बैरागी कैंप में बैरागी संतों का कैम्प लगता है, जहां पर बैरागी संत दिन रात तपस्या में लीन रहते हैं. इस बार कोरोना के कारण तैयारियां पूरी नहीं हो पाईं, जिस कारण संतों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने वार्ता के लिए पहुंचे अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पर हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपर मेलाधिकारी के साथ मौजूद होम गार्ड के जवान के साथ भी मारपीट की गई है, जिसमें वो भी घायल हुए है.


बैरागी संतों के प्रभारी बाबा हठयोगी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गलत है. किसी भी अधिकारी के साथ मारपीट करना न्यायोचित नहीं है. लेकिन इस बात को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता कि बैरागी कैंप, गौरी शंकर द्वीप आदि जगहों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. मैंने प्रशासन को आगाह किया था कि व्यवस्थाएं दुरुस्त करवा लीजिए. वृंदावन कुंभ के बाद जब साधु संत हरिद्वार आएंगे तो वो इस तरह की व्यवस्था देख कर आग बबूला हो जाएंगे। बाबा हठयोगी ने बताया कि शौचालय, पानी, बिजली जैसी व्यवस्थाएं सब अधूरी पड़ी है.

ALSO READ -  1 मार्च 2021 से पूर्व की भांति खुलेगा उच्च न्यायालय इलाहाबाद-

Next Post

5957 नामांकन पत्रों की बिक्री पांचवें दिन: आजमगढ़ 

Fri Apr 2 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp आजमगढ़। पंचायत चुनाव को लेकर विकास खंडों और जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य जारी है। बृहस्पतिवार को पांचवें […]
Download (7)

You May Like

Breaking News

Translate »