हिमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के नए मुख्यमंत्री,विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

गुवाहाटी : गुवाहाटी में चल रही भाजपा विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्वा को नेता चुन लिया गया है , असम ने नए मुख्यमंत्री होंगे हिमंत बिस्वा सरमा ,इसी घोषणा के साथ ही लंबे समय से चली आ रही चर्चा खत्म हुई . पार्टी के विधायकों ने भी हिमंत के नामपर सहमति जताई है। हिमंत बिस्वा के नामपर मोहर लगने के बाद मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.बता दें कि असम में भाजपा को जिताने में हिमंत बिस्वा ने अहम भूमिका निभाई है।

हिमंत की असम के लोगों में पैठ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि असम की जालुकबारी विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार वह विधायक बने है। पार्टी ने भी उनकी कार्यशैली और रणनीति को देकर उन्हें समय – समय पर मौका दिया. और हिमंत ने भी असम में भाजपा को मजबूत करने का काम समय समय पर किया है,2019 लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए बहुत मेहनत की थी, और वह सबको साथ लेकर भी चलते है। जिसके बाद पार्टी में उनका कद और ऊँचा हो गया था ।

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल के गृह सचिव को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस

Next Post

पबजी के फैंस के लिए खुशखबरी, कंपनी करेगी भारत में नये नाम से दोबारा लॉन्च

Sun May 9 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्ली : भारत सरकार ने पिछले साल पबजी गेम सहित कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, और सरकार ने कहा […]
Pg

You May Like

Breaking News

Translate »