Kisan

ख़त्म हुआ किसानों का देशव्यापी चक्काजाम, लेकिन तेवर अभी भी सख़्त

नईदिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद अब किसान आंदोलन को और धार देने का प्रयास कर रहे हैं जिसके तहत किसान संगठनों ने आज देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया था. किसानों के इस चक्का जाम को कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया.

देशव्यापी चक्काजाम के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, अगर कृषि बिल वापस और एमएसपी पर सरकार कानून नहीं बनाती है तो आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा, और हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा, सरकार बड़े खुले मन से इसके समाधान में लगी हुई है, जो भी कानून बने हैं वो किसान हित में हैं. विडंबना ये है कि इन्हीं कानूनों को बनाने के लिए पिछली सरकारें भी बहस करती रहीं और अब उन मुद्दों पर आपत्ति जताई जा रही है जो इनमें हैं ही नहीं.

ALSO READ -  झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग से कमरा संख्या TW-348 अलॉट, लोकतंत्र की हत्या-
Translate »
Scroll to Top