अतिक्रमण किए हुए अवैध धर्मस्थल को हटाएगी प्रदेश सरकार –

B99ACB2D 14CF 4598 8EDC 696F1AE6C8AB e1616249953998

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश सरकार में क़ानून मंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में राज्य विधि आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवैध धर्म स्थानो को हटाने से सम्बंधित रिपोर्ट सौंपी है।

इस विषय में क़ानूनमंत्री ने आगे बताया कि राज्य विधि आयोग ने मुख्यमंत्री को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसका सरकार सभी बिन्दुओं पर परीक्षण कर रही है।

प्रदेश में पहले भी माननीय न्यायालय ने कहा था कि जो भी अवैध धर्मस्थल हैं, उन्हें हटाया जाए। जो अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाया जाए।

ALSO READ -  एफपीओ के जरिये जैविक खेती को पंख लगाएगी- योगी सरकार
Translate »