असम-मिजोरम सीमा पर तनाव बरकरार

assam mizoram clash 100

आइजोल/हैलाकांडी : मिजोरम और असम के बीच सीमा विवाद जारी है और मिजोरम पुलिस द्वारा विवादित जमीन पर तैयार दो शिविरों को असम के उनके समकक्षों द्वारा बृहस्पतिवार को नष्ट किए जाने के बाद तनाव और बढ़ गया।

असम के हैलाकांडी जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मिजोरम के कर्मियों द्वारा तैयार दो शिविरों को नष्ट कर और वहां तैयार एक कोविड-19 जांच केंद्र को हटाकर मिजो के अतिक्रमण के प्रयास को नाकाम किया गया।

मिजोरम के कोलासिब जिले के उपायुक्त एच ललथलांगलियाना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि तनावग्रस्त स्थल पर तीन अस्थायी शिविर राज्य पुलिस द्वारा बुधवार को आपसी सहमति के बाद तैयार किये गये थे।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प में असम पुलिस ने दो अस्थायी शिविरों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं है।(भाषा)

ALSO READ -  रिंकू शर्मा हत्या काण्ड में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार 
Translate »