ND : राजधानी के अति सुरक्षित माने जाने वाले इजरायली दूतावास के पास 29 जनवरी, 2021 शुक्रवार शाम को हुए आईईडी ब्लास्ट मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दो संदिग्ध आरोपितों के फोटो जारी कर उन पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही दोनों संदिग्धों को एनआईए ने वांछित भी घोषित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए ने उक्त घटना में सभी आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें उन्हें एक वीडियो फुटेज मिला, जो 29 सेंकेड का है। वीडियो में एनआईए को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जो घटना स्थल के पास दिखाई दिये। हांलाकि अभी तक इनका पता नहीं चल पाया है कि यह दोनों संदिग्ध कौन हैं।
जाने क्या था पूरा मामला-
इजरायली दूतावास के पास 29 जनवरी, 2021 की शाम अचानक आईईडी ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से तीन कारों को नुकसान पहुंचा। हालांकि उक्त घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। ब्लास्ट की यह घटना दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर अति सुरक्षित इलाके में हुई। मामले की जांच शुरू में दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल ने शुरू की थी। उल्लेखनीय है कि साल 2012 में भी इजरायली दूतावास के नजदीक धमाका हुआ था। मामला विदेशी दूतावास से जुड़ा होने के कारण नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने केस दर्ज किया।
सुरक्षा पर सवाल – महज 2 किलोमीटर की दूरी पर चल रहा था बीटिंग द रिट्रीट
यह ब्लास्ट ऐसे समय में हुआ था जब महज दो किलोमीटर की दूरी पर राजधानी के विजय चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के लिए बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया था। जिस समय दूतावास के पास धमाका हुआ, उस समय बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी। समारोह की वजह से राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और डिफेंस अधिकारी पहुंचे हुए थे। ऐसे में इजरायल के दूतावास के पास ब्लास्ट होना अपने-आप मे चौंकाने वाली घटना थी, जिसने सुरक्षा एजेंसियों के पैरों तले जमीन सरका दी थी।