कैंसर को मात देकर कोर्ट पर लौटी कार्ला सुआरेज नवारो

कैंसर को मात देकर कोर्ट पर लौटी कार्ला सुआरेज नवारो

पेरिस : स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने कैंसर को मात देकर लगभग डेढ़ साल बाद फ्रेंच ओपन में फिर से टेनिस कोर्ट पर वापसी की।

उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट में वापसी की लेकिन पहले दौर में हारने से वह निराश भी थी। वह वापसी पर जीत हासिल करने के लिये बेताब थी।

सुआरेज नवारो ने कहा, ‘हो सकता है कि समय के साथ मेरा न​जरिया बदल जाए लेकिन अभी मैं बहुत खुश नहीं हूं। मैं यहां मैच जीतने आयी थी।’ सुआरेज नवारो ने कीमोथेरेपी से गुजरने के बाद पेशेवर टेनिस में वापसी की लेकिन वह पहले दौर में 2017 की यूएस ओपन चैंपियन सलोनी स्टीफन्स से 3-6, 7-6 (4), 6-4 से हार गयी।

यह मैच लगभग ढाई घंटे तक चला जिसके समाप्त होने पर स्टीफन्स ने सुआरेज नवारो को गले लगा दिया।

स्टीफन्स ने कहा, ‘वह बुरे दौर से गुजरी हैं और हम सबको खुशी है कि वह अब स्वस्थ है और फिर से खेल रही है जो कि मेरी ​नजर में वास्तव में महत्वपूर्ण है।

ALSO READ -  69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में Supreme Court का फैसला आज, Cut-OFF पर सबकी नजर
Translate »
Scroll to Top