जापान के प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान सुरक्षित ओलंपिक के लिये लोगों का आभार व्यक्त किया

Estimated read time 0 min read

तोक्यो (एपी) : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी परेशानियों के बावजूद ओलंपिक खेलों का सफल और सुरक्षित आयोजन करने के लिये सोमवार को देशवासियों का आभार व्यक्त किया।

सुगा ने सहयोग और समर्थन के लिये लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘खेल एक साल के लिये स्थगित जरूर किये गये और कड़े दिशानिर्देशों के बीच संपन्न हुए लेकिन मुझे लगता है कि हम मेजबान देश की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में सक्षम रहे। ’’

तोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया। खिलाड़ी खेल गांव में ही जैव सुरक्षित वातावरण तक सीमित रहे। उन्हें मैदान पर खेल समाप्त होने के तुरंत बाद मास्क पहनना पड़ रहा था और वे प्रतिस्पर्धाएं समाप्त होने के तुरंत बाद जापान से स्वदेश रवाना हो रहे थे।

इन खेलों से जापान ने अपने दृढ़ संकल्प की भी एक बानगी पेश की और सुगा ने भी देश के लिये रिकार्ड 58 पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘कुछ ने पदक जीते और कुछ ने नहीं लेकिन उन सभी के प्रदर्शन से हम आगे बढ़ रहे थे।’’

सुगा नागासाकी में अमेरिका के परमाणु बम गिराये जाने की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर ओलंपिक को लेकर बात कर रहे थे।

ALSO READ -  मालेगांव ब्लास्ट केस: गवाह मुकरा अपने बयान से कहा- मुझ पर दबाव बनाया गया था-

You May Also Like