डॉ शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के सातवें दीक्षांत समारोह में विधार्थी हुये पुरस्कृत-

Estimated read time 0 min read

आशीष कुमार, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी

डॉ शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के सातवें दीक्षांत समारोह में दरियाबाद क्षेत्र के मुरारपुर गाँव स्थित हिन्द महा विद्यालय के सर्वधिक अंक पाने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया जिससे विद्यालय प्रबंधन सहित विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।
हिन्द महाविद्यालय के उपाध्यक्ष न्यामत उल्ला ने बताया की सोमवार को डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व विद्यालय के कुलपति द्वारा मुरारपुर स्थित हिन्द महाविद्यालय के बच्चों को स्वर्ण रजत व कांस्य पदक से समानित किया यह पदक सत्र के 2017 से 2020 व 2018 से 2020 की परीक्षा में सर्वधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को दिये गये है स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र छात्रा रिया पांडेय परांसी श्रीवास्तव ज्योत्स्ना सिंह सबीना खातून तजीन आयसा गुड़िया यादव है रजत पदक पाने वाले छात्र छात्र कमलेश कुमार महिमा माथुर शमा शेख ध्रुवपत माबिया बानो अजय लक्ष्मी व दीपक कुमार कांस्य पदक पाने छात्र छात्रा हरि ओम सिंह पूनम कुमारी अंकिता दीक्षित ऋचा गुप्ता साजिमा एहितसाम सलोनी उपाध्याय सत्यप्रकाश व करिश्मा गुप्ता है पदक मिलने पर विद्यालय प्रबंधन सहित छात्र छात्राओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की

ALSO READ -  मेट्रो रेलवे, कोलकाता 7 दिसम्बर से 204 ट्रेन सेवाएं संचालित करेगा, श्री पीयूष गोयल ने सेवाओं में विस्तार के लिए कोलकाता मेट्रो की सराहना की

You May Also Like