डोपिंग के कारण रोमानिया ओलंपिक भारोत्तोलन से बाहर-

Estimated read time 0 min read

लुसाने : पिछले डोपिंग मामलों के कारण रोमानिया के तोक्यो ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने यह फैसला किया ।

रोमानिया भारोत्तोलन महासंघ पर पांच डोपिंग मामलों के कारण एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है । इसमें रोमानिया के चारों भारोत्तोलकों का 2012 ओलंपिक से बाहर होना शामिल है जिनके नमूनों की बाद में दोबारा हुई जांच में प्रतिबंधित पदार्थ पाये गए ।

इनमें से एक गैब्रियल सिनक्रेइयन ने 2016 रियो ओलंपिक में जीता पदक भी गंवा दिया ।

रोमानिया के अलावा मिस्र , मलेशिया और थाईलैंड भी तोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में भाग नहीं ले सकेंगे ।

ALSO READ -  ओलिंपिक हॉकी टीम को स्पॉन्सर कर रहे नवीन पटनायक ने कहा भारतीय हॉकी के गौरव को वापस लाना मेरा मकसद है-

You May Also Like