दादरी पुलिस की गौकशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, काटकर मीट बेच देते थे-

20210212 091630 1

दादरी : दादरी पुलिस की गौकशों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक गौकश को गोली लगी है। ये बड़ा गैंग है जो गाड़ियों में बछड़ों को ले जाकर जंगल में काटते हैं और मीट बेच देते हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि ये बहुत ही सुनियोजित तरीके से गौकशी करते थे। इसकी सूचना पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। पुलिस आयुक्त गौकशों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं।

DCP ग्रेटर नोएडा ने। कहा कि हम इनके विरुद्ध गैंगस्टर और NSA की कार्रवाई भी करेंगे।

ALSO READ -  How to Stop ‘Over thinking’
Translate »