दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल उनके दामाद डिनो मारियो की सम्पत्ति ED ने जप्त कर किया कार्यवाही-

862403 ed news file pic dino mario

एनफोर्समेंट डायरेक्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के दामाद इरफान अहमद सिद्दीकी, अभिनेता डीनो मोरिया (Dino Morea), संजय खान (Sanjay Khan) और डीजे अकील (DJ Aqeel) की संपत्ति गुजरात (Gujarat) स्थित दवा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक समूह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundring Case) के एक मामले में कुर्क की है. प्रवर्तन निदेशालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

ED ने कहा कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चार लोगों की संपत्ति कुर्क करने के शुरुआती आदेश जारी किए गए हैं. संपत्तियों की कुल कीमत 8.79 करोड़ रुपये है.

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने एक बयान में कहा कि इसमें से खान की कुर्क की जाने वाली संपत्ति तीन करोड़ रुपये मूल्य की है, डीनो मोरिया की संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये की है और डीजे अकील के नाम से लोकप्रिय अकील अब्दुलखलील बचूअली की संपत्ति 1.98 करोड़ रुपये की है जबकि अहमद पटेल के दामाद इरफान अहमद सिद्दिकी की संपत्ति 2.41 करोड़ रुपये की है.

ईडी ने कहा कि स्टर्लिंग बायोटेक समूह के भगोड़े प्रवर्तक नितिन संदेसरा और चेतन संदेसरा ने अपराध से अर्जित धन को चारों लोगों को दिया.

ALSO READ -  जगन्नाथ मंदिर 25 जुलाई को जनता के लिए खुलेगा-
Translate »