दीदी SSKM हॉस्पिटल  में भर्ती कांग्रेस ने बताया ‘सियासी पाखण्ड’ –

दीदी SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कांग्रेस ने बताया ‘सियासी पाखण्ड’ –

#WATCH #WESTBENGALELECTION

ज्ञात हो की आज ममता बनर्जी का नंदीग्राम में नॉमिनेशन दाखिल करने का कार्यक्रम था। जब वो वापिस लौट रही थी तब ये हादसा हुआ। इस हादसे के बाद घायल दीदी को SSKM हॉस्पिटल कोलकत्ता में भर्ती कराया गया है।


कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने ममता दीदी के घायल होने को महज एक सहानुभूति हासिल करने के लिए यह ‘सियासी पाखण्ड’ बताया है। चुनाव से पहले, उन्होंने (ममता बनर्जी) नंदीग्राम में कठिनाइयों का सामना करने के बाद इस ‘नौटंकी’ की योजना बनाई। क्या आप मान सकते हैं कि मुख्य मन्त्री के साथ कोई पुलिस नहीं थी ?

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==
अधीर रंजन चौधरी

दीदी ने भी कहा था खेला होवे तो कही ये खेला शुरू तो नहीं हो गया
हम बोलेंगे तो बोलो गे कि बोलता है-इसलिए हम कुछ नहीं बोलेगा

#WATCH #JPLIVE24

ALSO READ -  प्रदेश में मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल की उम्मीद,अरविंद शर्मा संभाल सकते है अहम पद 
Translate »
Scroll to Top