देशभर में मनाया जा रहा है रंगो का त्यौहार होली, योगी जी ने दी बधाई –

C19D8E4B 8C20 4127 970B 43E240CCD5E3 e1617011744913

आज देश भर में होली का त्यौहार उल्लास से मनाया जा रहा है । इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी ने देशवासियोंको बधाई दी।

6977213F EBEE 448C 9037 94E25929173D

इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दिया। योगी जी ने कहा कि उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की कि हम हर्षोल्लास के इस पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण नहीं बनने दे।

वृंदावन के बाँकेबिहारी लाल के मन्दिर में रंगोत्सव पर्व होली का भव्यआयोजन किया गया ।

वहीं हरिद्वार में योग गुरु रामदेव ने भी अपने अभी प्रशंसकों के बीच फूलोंकी होली मनायीं।

769D58C3 9F76 4BA0 BF56 1CB633420813

उज्जैन में महाकाल के मन्दिर में महाकाल को सजाया गया। यहाँहरवर्षकी भाती इस वर्ष भी मंदिर परिसर में शिव पार्वती संग भक्तों ने होली को मनाया ।

59201CC9 A148 43C8 BEBD 9FE3F533E868

“JP Live 24” के तरफ़ से अपनेसभी पाठकों को भी रंगो के पर्व होली की बहुत बहुत बधाई। आप सभी का जीवन रंगो के उल्लास से परिपूर्ण हो।

ALSO READ -  आरएसएस के होलिकोत्सव कार्यक्रम में बोले दत्तात्रेय होसबोले, संतुलन बनाए रखना ही भारतीय संस्कृति की विशेषता
Translate »