देश में उल्लाश से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि, भोले नाथ के मंदिरो में लगी है भक्तो कि कतार-

Estimated read time 1 min read

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आदि सभी दे रहे है महाशिवरात्रि पर्व की बधाई-

जेपी लाइव 24 के तरफ से सभी पाठकजनो को सपरिवार महाशिवरात्रि की बधाई-

#महाशिवरात्रि

आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ के भक्तो द्वारा भगवन शिव की पूजा अर्चना की जाती है आज काशी में काशीविश्वनाथ मंदिर के बाहर भोर से ही भगवन शिव के पूजा जलाभिषेक के लिए भक्तो की लम्बी कतार लगी हुई है हर कोई जल्दी से जल्दी अपने आराध्य को जलाभिषेक कर पूजन करना चाहता है

वहीं कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी हुई है भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हुए पूजा कर रहे है

एक श्रद्धालु ने बताया, “यहां प्राचीन समय से शिवरात्रि का मेला लगता है। लोग यहां दर्शन के लिए रात से ही लाइन में लग जाते हैं।”

इस अवसर पर JPLIVE24 अपने पाठको की सुलभता की लिए काशीविश्वनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर उज्जैन और सोमनाथ मंदिर गुजरात के ONLINE (ऑनलाइन) दर्शन के लिए नीचे LINK (लिंक) दे रहा है आप सभी इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट मंदिर से जुड़ कर दर्शन कर सकते है-

काशीविश्वनाथ मंदिर
महाकाल मंदिर उज्जैन
सोमनाथ मंदिर गुजरात
ALSO READ -  पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा, को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार-

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours