पश्चिम बंगाल: WBJEE परीक्षा बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न-

Estimated read time 1 min read

कोलकाता : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) में शनिवार को 274 केन्द्रों पर 92,695 छात्रों ने परीक्षा दी। कोविड-19 महामारी के बीच राज्य में पहली बार आयोजित ऑफलाइन परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई।

WBJEE बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने दो सत्र में गणित, भौतिक विज्ञान-रसायन विज्ञान की परीक्षाएं दीं और इस दौरान मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना जैसे नियमों क सख्ती से पालन किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक लंबी बेंच पर पांच फुट की दूरी पर दो छात्रों को बैठाया गया वहीं छोटी बेंच पर एक छात्र को बैठाया गया। प्रत्येक कक्ष में परीक्षार्थियों की संख्या 28 से अधिक नहीं थी।’’

पहले सत्र में MATH (गणित) की परीक्षा हुई और दूसरे सत्र में PHYSICS (भौतिक विज्ञान)- CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) की परीक्षा हुई, इनकी अवधि दो-दो घंटे की थी और परीक्षाएं सुचारू रूप से चलीं। यह परीक्षा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए थी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कार्ड होने की सूरत में विशेष ट्रेनों से यात्रा करने की मंजूरी थी, लेकिन उनमें से कई ने दावा किया कि सियालदह, हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक परिवहन वाहनों की संख्या कम थी और उन्हें परीक्षा स्थलों पर समय पर पहुंचने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी।

एक सामाजिक संगठन ने कोलकाता और हावड़ा में परीक्षार्थियों के लिए कुछ बसों को नि:शुल्क सेवा में लगाया था।(भाषा)

ALSO READ -  कोर्ट फैसले को सुरक्षित रख लिए जाने के बाद भी अतिरिक्त आरोप जोड़ने की अनुमति Cr.P.C. धारा 216 दे सकती है - सुप्रीम कोर्ट

You May Also Like