पाक मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा, को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार-

2020 8image 23 53 528026156womanarrestinkangra ll

नोएडा : उत्‍तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को नोएडा से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिकगिरफ्तार किया.

चंपावत एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फरीदा मलिक को शुक्रवार को नोएडा से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आव्रजन अधिकारियों ने 12 जुलाई 2019 को सीमांत बनबसा चेकपोस्ट पर बगैर वीजा और पासपोर्ट के काठमांडो से भारत आ रही बस से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक (50) पुत्री सुल्तान अख्तर मलिक को पकड़ा था. उसके खिलाफ बनबसा थाने में केस दर्ज किया गया था.आरोप है कि महिला बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में यात्रा कर रही थी.

सीजेएम धर्मेंद्र कुमार ने पांच मार्च 2020 को विधिक दस्तावेजों के बगैर बनबसा में प्रवेश करने पर उसे चार वर्ष के सश्रम करावास की सजा सुनाते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. 21 अप्रैल 2020 को अदालत ने कुछ शर्तों के साथ फरीदा को जमानत दे दी थी, जिसे पिछले हफ्ते खारिज कर दिया.

#jplive24

ALSO READ -  आरएसएस की तुलना तालिबान से करने में जावेद अख्तर गलत : शिवसेना
Translate »