प्रत्यक्षदर्शियों ने दिया ब्यौरा, बताया कि ममता दीदी के साथ कैसे हुआ हादसा-

EwJkZvJUUAANxxe e1615435662454

कल नंदीग्राम से लौटते हुए ममता बनर्जी घायल हो गयी थी जिनका इलाज सस्कम हॉस्पिटल कोटकटा में चल रहा है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था की उनको कुछ लोगो ने शाजिशन धक्का दिया जब की प्रत्यक्षदर्शियों ने कुछ और ही बताया एक विद्यार्थी सुमन ने बताया जो ममता दीदी को नजदीक से देखा रहा था देखे पूरा वीडियो विस्तार से -#watch


ज्ञात हो की आज ममता बनर्जी का नंदीग्राम में नॉमिनेशन दाखिल करने का कार्यक्रम था जब वो वापिस लौट रही थी तब ये हादसा हुआ अब ये सब क्या है किसकी साजिश है ये जांच का विषय है.

देर रत दीदी को देखने बंगाल के राज्य्पाल पहुंचे और उनका हालचाल पूछ प्राप्त सूत्रों के अनुसार उनको पैर में चोट लगी है.

ALSO READ -  पटना उच्च न्यायलय ने अपने मुवक्किल के दो चेकों को फर्जी तरीके भुनाकर रुपए निकालने के आरोपी वकील को ज़मानत देने से किया इनकार-
Translate »