प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालय एक जुलाई से शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खुले, ई पाठशाला से होगा शिक्षा कार्य-

Estimated read time 1 min read

लखनऊ : आज 1 जुलाई से उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों को शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खोला जाएगा।

स्कूलों में प्रशासनिक कार्य होंगे, लेकिन शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। पर, विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास और ई पाठशाला के जरिये पढ़ाया जाएगा।

स्कूल शिक्षा निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि मिड डे मील के खाद्यान वितरण, परिवर्तन लागत के भुगतान, पाठ्य पुस्तक वितरण सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए एक जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित होना होगा।

शिक्षकों से 4 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन कराने, स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संचालित कार्य पूरे कराने, मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्य भी कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मान्यताप्राप्त स्कूलों को भी एक जुलाई से शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खोलने की अनुमति दी गई है।

ALSO READ -  More Drink water in winters-न इम्यूनिटी को खतरा-न मोटापे का डर, सर्दियों में पानी पीने से दूर होेंगे बड़े-बड़े रोग

You May Also Like