बिना हेलमेट के ट्रक चलाने पर ट्रक का हुआ चालान, पुलिस का अनोखा चालान-

बिना हेलमेट के ट्रक चलाने पर ट्रक का हुआ चालान, पुलिस का अनोखा चालान-

जिला गंजम, ओडिसा : आज उड़ीसा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अनोखा चालान काटा गया। चालान एक ट्रक का है जिसे बिना हेलमेट के चलाने पर हजार रुपए अर्थदंड के लिए काटा गया है।

ट्रक चालक से पूछने पर उसने बताया की उड़ीसा पुलिस द्वारा जो चालान काटा गया है वह हमारे ट्रक नंबर का है। लेकिन यह क्यों और किस लिए काटा गया है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।

वही जब जिला गंजम उड़ीसा के ट्रैफिक पुलिस से पूछा गया तो वह इस बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिए और बताएं कि अभी जांच चल रही है।

वजह कुछ भी हो पर मामला अनोखा है।

ALSO READ -  हथियारों के तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश-
Translate »
Scroll to Top