भारतीय नौसेना की सर्वाधिक सुसज्जित इकाई #INAS310 “द कोबरा” की डायमंड जुबली आज-

Estimated read time 1 min read

आज गोवा स्थित भारतीय नौसेना की एक समुद्री टोही स्क्वाड्रन इंडियन नैवेल एयर स्क्वाड्रन (INAS) 310, द कोबरा, दिनांक 21 मार्च 21 को अपनी डायमंड जुबली मना रही है ।

इस टुकड़ी को दिनांक 21 मार्च 61 को फ्रांस के हाइरेस में कमीशन प्राप्त स्क्वाड्रन के पास भारतीय नौसेना की सबसे अलंकृत इकाई होने का गौरव प्राप्त है ।

आईएनएएस 310 ने 1961 के बाद से कई ऑपरेशनों में देश के लिएअभूतपूर्व सेवा प्रदान की है और समुद्र तट पर दैनिक निगरानी अभियानों कोअंजाम देने का काम जारी है । स्क्वाड्रन ने 1991 तक एलिज़ विमान का संचालनकिया और बाद में तट आधारित डोर्नियर-228 विमान को चुन लिया ।

पिछले एक वर्ष में कोविड 19 महामारी के बीच, स्क्वाड्रन के एयरक्राफ्ट ने समूचे देश में उड़ान भर कर महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की है, कोविड परीक्षण किट की आपूर्ति की है और चिकित्सा टीमों और चिकित्सा संबंधी साजो सामान को लाने ले जाने का काम किया है, इन कामों हेतु लगभग 1000 उड़ानें भरी हैं ।

ALSO READ -  'न्याय को हमेशा काले गाउन और विस्तृत तर्कों की आवश्यकता नहीं होती, भविष्य मध्यस्थता का है': जस्टिस रमना

You May Also Like