ममता बनर्जी नंदीग्राम से वापिसी में हुई घायल, लगा चोट-

EwH6ihzXYAMLxCV e1615389435522

#WATCH #WESTBENGALELECTION

पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा हैं कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई।

ज्ञात हो की आज ममता बनर्जी का नंदीग्राम में नॉमिनेशन दाखिल करने का कार्यक्रम था जब वो वापिस लौट रही थी तब ये हादसा हुआ अब ये सब क्या है। किसकी साजिश है ये जांच का विषय है। ये राजनीत है कुछ भी संभव है कौन हमलावर है किसने हमला किया और कौन गुनहगार है।

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा हैं 4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। बहुत चोट लग गई। वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।

ALSO READ -  जनता के रोष के कारण डाबर को करवा चौथ का विज्ञापन को लेना पड़ा वापस - ज‌स्टिस डीवाई चंद्रचूड़
Translate »