World Yoga Day

योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ ने करोड़ो लोगों में योग के प्रति उत्साह को बढ़ाया-

7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक ऑनलाइन योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना संकट की वजह से पीएम का कार्यक्रम टेलिविजन से प्रसारित किया जा रहा है। इस बार योग दिवस का थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ रखा गया है। आज दुनिया भर में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। योग शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लक्ष्यों की प्राप्ति होती है। योग करने से शारीरिक एवं मानसिक विकार नष्ट होते हैं।

योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। 2 वर्ष से दुनियाभर के देशों में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न हुआ हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है।

मोदी ने कहा की कोरोना के डेढ़ वर्षों में भारत समेत कितने ही देशों ने बड़े संकट का सामना किया। दुनिया के अधिकांश देशों के लिए योग दिवस उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व नहीं है। इस मुश्किल समय में इतनी परेशानी में लोग इसे आसानी से भूल सकते थे। लेकिन लोगों में योग का उत्साह और बढ़ा है।

ALSO READ -  मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय मूल के अनिरुद्ध जगन्नाथ का स्वर्गवास

योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ की ओर और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है-मोदी

योग से हमें अनुभव होता है कि हमारी विचार शक्ति, आंतरिक सामर्थ्य इतनी ज्यादा है कि कोई परेशानी,नकारात्मकता हमें तोड़ नहीं सकती।योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ की ओर और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है।

योग हीलिंग प्रोसेस में उपकारक है-मोदी

आज मेडिकल साइंस भी उपचार से साथ-साथ हीलिंग पर भी उतना ही बल देता है और योग हीलिंग प्रोसेस में उपकारक है। मुझे संतोष है कि आज योग के इस पहलू पर दुनियाभर के विशेषज्ञ अनेक प्रकार के साइंटिफिक रिसर्च भी कर रहे हैं: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

Translate »
Scroll to Top