“रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे… होली है” अमिताभ ने दी होली पर बधाई-

Estimated read time 1 min read

महाराष्ट्र में कोरोना वायरल ने भले ही होली के सेलिब्रेशन पर थोड़ी लगाम लगा दी है, लेकिन लोग अपने परिवार के साथ रंगों के इस त्योहार को मना रहे हैं।

इस बार होली में कई राज्यों में हिदायतें भी दी गई हैं और लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। लिहाजा, सोशल मीडिया पर सभी एक दूसरे को विश कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी फैंस को इस दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ होली खेलते हुए एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन को अमिताभ ने अपने कंधे पर बिठा रखा है।

तस्वीर में सभी होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा- “रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे… होली है।”

बच्चन परिवार की होली हमेशा से ही काफी चर्चित रही है। बिग बी के बंगले पर हर साल सभी कलाकार जमा होते थे और जमकर होली खेलते थे। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से बच्चन परिवार ने सेलिब्रेशन कैंसल कर दिया है।

ALSO READ -  डच कंपनी PAL-V की फ्लाइंग कार "LIBERTY" अगले साल आएगी-

You May Also Like