राजधानी में #covid19 ने पसारे पाँव, यूनिवर्सिटी, माल समेत न्यायालय तक पहुँचा –

राजधानी में #covid19 ने पसारे पाँव, यूनिवर्सिटी, माल समेत न्यायालय तक पहुँचा –

लखनऊ : आज राजधानी स्थित जनपद न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारियो को कोविड-19 संक्रमण पाए जाने के कारण जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें आगामी 2 दिन के लिए (2 अप्रैल और 3 अप्रैल) बंद रहेंगी।

वही जहाँ कल लखनऊ में यूनिवर्सिटी में covid संक्रमणपाया गया था तो आज गोमती नगर स्थित एक शोपिंग माल को covid मानक न पालनकरने के वास्ते सील कर दिया गया है।

ALSO READ -  अवैध वसूली मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज़ , डीसीपी ने किया लाइन हाज़िर
Translate »
Scroll to Top