राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पहली बार एक प्रदर्शनकारी को नौ साल की सजा-

Estimated read time 1 min read

हांगकांग : NATIONAL SECURITY LAW राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पहली बार शुक्रवार को HONGKONG हांगकांग के एक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी को नौ साल की सजा सुनाई गई।

HONGKONG HIGH COURT हांगकांग उच्चन्यायालय ने संशोधित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दर्ज पहले मुकदमे की सुनवाई करते हुए तोंग यिंग कित (24) को मंगलवार को अलगाववाद तथा आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त होने का दोषी ठहराया था।

तोंग पर आरोप था कि वह पिछले साल एक जुलाई को एक झंडा थामे मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस अधिकारियों के समूह में घुस गया था। झंडे पर लिखा था, ‘‘ हांगकांग को आजाद करो, यह हमारे समय की क्रांति है।’’

इस आदेश को गंभीरता से देखा जा रहा है ताकि यह अंदाजा लगाया जा सके कि भविष्य में ऐसे ही मामलों में कैसे फैसले सुनाए जाएंगे। इस कानून के तहत 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की सुनवाई 20 जुलाई को पूरी हुई थी।

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछले साल 2019 के मध्य में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश पर यह सुरक्षा कानून लागू किया था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ KCOCA के तहत आरोप बहाल कर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला पलटा-

You May Also Like