लखनऊ के थाना कृष्णानगर में चली गोली, हिस्ट्रीशीटर हुआ घायल-

780x470 1 e1617006830275

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में चली गोली

बेटे और पिता को पिटाई से बचाने के लिए विवेक लखमानी ने चलाई गोली, गोली लगने से कृष्णानगर थाने का हिस्ट्री शीटर राकेश पांडेय हुआ घायल

होली के पर्व पर विवेक लखमानी के घर में जबरन घुस कर राकेश पांडेय ने करी विवेक लखमानी के बेटे सुशांत और पिता भान चंद्र लखमानी की पिटाई। 

विवाद देखकर विवेक लखमानी ने अपने लाइसेंसी वेपन से किया फायर

गोलीकांड में राकेश पांडेय और सड़क से गुजर रहे राहगीर को लगी गोली, गोली की सूचना प्रपात होते ही मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने राकेश पांडेय और राहगीर को उपचार के लिए भेजा ट्रॉमा सेंटर, पुलिस के मुताबिक दोनो लोग खतरे के बाहर….पैर में लगी थी गोली

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विवेक लखमानी और उसके भाई पवन लखमानी और पिता भान चंद्र लखमानी को लिया हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने विवेक के भाई पवन लखमानी के लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी लिया कब्जे में लिया।

यह घटना कृष्णनगर थाना क्षेत्र के पूरननगर की घटना।।

ALSO READ -  प्रतिबंधित मांस से लदी कार ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर ही मौत-
Translate »