लखनऊ में लव जिहाद पर मामला दर्ज, आरोपी चौथी शादी करने के फ़िराक में था-

photo 2021 05 31 08 40 59 e1622430897287

लखनऊ : पुलिस ने रविवार को संदिग्ध ‘लव जिहाद’ के एक मामले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने एक बयान में कहा कि शनिवार को एक महिला ने इंदिरा नगर थाने में आदित्य सिंह उर्फ आबिद हवारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी।

गिरफ्तार व्यक्ति आबिद हवारी है, जो खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बताता था। अभियुक्त पहले से 3 शादियां कर चुका है। अब लखनऊ पुलिस इनको इंदिरानगर से सरकारी मेहमान बनाकर जेल भेज रही। लव जेहाद,बलात्कार ,फ्रॉड समेत कई धाराओं में जेल।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की लव जेहाद,बलात्कार ,फ्रॉड समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को इंदिरानगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

ALSO READ -  अष्टधातु की कृष्ण की मूर्ति के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार-
Translate »